vidhyut dhara kya he? |
विद्युत धारा – : “किसी चालक के किसी अनुप्रस्थ परिच्छेद में आवेश प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते हैं।”
vidhyut dhara |
यदि किसी चालक में t समय में Q आवेश प्रवाहित होता है, तो विद्युत धारा
I = Q / t
I = Q / t
विद्युत धारा एक अदिश राशि है। फिर भी इसे किसी परिपथ में तीर युक्त रेखाओं से प्रदर्शित किया जाता है। SI पद्धति में विद्युत धारा का मात्रक एंपियर है।
इसका अन्य मात्रक कुलाम प्रति सेकंड भी है।
1 एम्पियर =1000 मिली एम्पियर
1 मिली एम्पियर = 1000 माइक्रो एम्पियर
1 एम्पियर = 1 कुलाम / 1 सेकंड
यदि किसी चालक में 1 सेकंड में 1 कूलाम आवेश प्रवाहित होता है तो, उस में बहने वाली धारा का मान 1 एंपियर होता है।