विभव क्या है?
“एकांक धनावेश को अनंत से विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु तक लाने में जितना कार्य करना पड़ता है, उसे उस बिंदु का विभव कहते हैं।” विभव एक अदिश राशि है।
विभव का मात्रक।
s.i पद्धति में विभव का मात्रक वोल्ट है।
विभव के प्रकार।
विभव मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं –
(1) धनात्मक विभव।
(2) ऋणात्मक विभव।
धनात्मक विभव क्या है?
“एकांक धनावेश को अनंत से विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु तक लाने में विद्युत बल के विरुद्ध जो कार्य करना पड़ता है धनात्मक विभव कहलाता है। “
ऋणात्मक विभव क्या है?
“एकांक धनावेश को अनंत से विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु तक लाने में विद्युत बल द्वारा जो कार्य किया जाता है, उसे बिंदु का ऋणात्मक विभव कहते है। “
विभवांतर क्या है?
“विद्युत क्षेत्र में एकांक धनावेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में जितना कार्य करना पड़ता है उसे उन दोनों बिंदुओं के बीच का विभवांतर कहते हैं।”
पृथ्वी का विभव कितना होता है।
पृथ्वी का विभव शुन्य होता है।