रेखीय प्रसार गुणांक क्या है?
“किसी पदार्थ की एकांक लंबाई का ताप 1°c बढ़ाने पर उसकी लंबाई में जो वृद्धि होती है उसे उस पदार्थ का रेखीय प्रसार गुणांक कहते हैं ”
रेखीय प्रसार गुणांक = लंबाई में वृद्धि / प्रारंभिक लंबाई × ताप वृद्धि
क्षेत्रीय प्रसार गुणांक क्या है?
” किसी पदार्थ के एकांक क्षेत्रफल के ताप को 1°c बढ़ाने पर उसके क्षेत्रफल में जो वृद्धि होती है उसे उस पदार्थ का क्षेत्रीय प्रसार गुणांक कहते हैं। “
क्षेत्रीय प्रसार गुणांक = क्षेत्रफल में वृद्धि / प्रारंभिक क्षेत्रफल × ताप वृद्धि
आयतन प्रसार गुणांक क्या है?
” किसी पदार्थ के एकांक आयतन के ताप को 1°c बढ़ाने पर उसके आयतन में जो वृद्धि होती है उसे उस पदार्थ का आयतन प्रसार गुणांक कहते हैं। “
आयतन प्रसार गुणांक = आयतन में वृद्धि / प्रारंभिक आयतन × ताप वृद्धि
आभासी प्रसार गुणांक क्या है?
” किसी द्रव के एकांक आयतन के ताप को 1°c बढ़ाने पर उसके आयतन में जो आभासी प्रसार होता है उसे उस द्रव का आभासी प्रसार गुणांक कहते हैं। “
आभासी प्रसार गुणांक = आयतन में आभासी प्रसार / प्रारंभिक आयतन × ताप वृद्धि
वास्तविक प्रसार गुणांक क्या है?
” किसी द्रव के एकांक आयतन के ताप को 1°c बढ़ाने पर उसके आयतन में जो वास्तविक प्रसार होता है उसे उस द्रव का वास्तविक प्रसार गुणांक कहते हैं। “
वास्तविक प्रसार गुणांक = आयतन में वास्तविक प्रसार / प्रारंभिक आयतन × ताप वृद्धि
कैलोरी क्या है?
” 1 ग्राम शुद्ध पानी के ताप को 14.5°c से 15.5°c अर्थात 1°c बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को एक कैलोरी कहते हैं। ”